एक खोज, समर्पित शिक्षाविदों का.
मान्यवर,
अपार हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आपके SARDAR PATEL SUPER 30 ने पिछले साल की भांति, इस साल भी बिहार प्रान्त के सुदूर क्षेत्रों में रहकर शिक्षा का अलख जगाने वाले तमाम शिक्षाविदों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 27 July 2025 को, गणमान्य मंत्रियो, माननीय विधायकों, प्रबुदध शिक्षाविदों एवं समर्पित समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
यह सम्मान समारोह “SPS30AEA-2025” के लिए माननीय शिक्षाविदों का चयन हेतु Selection committee का गठन कर लिया गया है, जो बिहार के सुदूर क्षेत्रों से योग्य प्रतिभावान एवं समाज के प्रति समर्पित शिक्षाविदों का चयन करेगी। इसके लिए प्रतिभावान शिक्षाविदों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ है। चयन समिति सुयोग्य प्रतिभावानों का चयन अंतिम रूप से JUNE 2025 तक पूर्ण कर लेगी। जिसकीजानकारी चयनित शिक्षाविदों को आमंत्रण पुष्प के जरिये दी जाएगी। आप सभी से इस गरिमापूर्ण कार्य के लिए सहयोग एवं सहभागिता की आशापूर्ण अपेक्षा है।
आपके उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाओं के साथ।
